फेमस मॉडल के रूप में फेमस हो चुकी कैली ब्रूक अक्सर अपने लुक्स को सुर्खियों में रहती हैं। वह हर ड्रेस को बखूबी कैरी करती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती ही तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में कैली ब्रूक ग्लोबल की मेक सम नॉइज चैरिटी नाइट में पहुंची। इस दौरान कैली का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। हार्ट रेडियो होस्ट गोल्डन कलर की सीक्विन थाई स्लिट में नजर आईं। मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक केली के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इवेंट में कैली ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कैली ने मॉडलिंग के साथ-साथ रेडियो और टेलीविजन में भी अपना करियर बनाया है। कैली सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Visfot News > Blog > एंटरटेनमेंट > इवेंट में कैली ब्रूक ने बिखेरा हुस्न का जलवा, थाई स्लिट में ड्रेस में दिखा स्टाइलिश लुक
इवेंट में कैली ब्रूक ने बिखेरा हुस्न का जलवा, थाई स्लिट में ड्रेस में दिखा स्टाइलिश लुक
RAM KUMAR KUSHWAHANovember 25, 2022
posted on

0Share