Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, March 29, 2024
विदेश

लंदन में हर 20वां व्यक्ति संक्रमित, 24 घंटे में रिकार्ड 1.22 लाख संक्रमित

Visfot News

लंदन
 ब्रिटेन से कोरोना महामारी का संक्रमण अचानक बेकाबू हो गया है। बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में रिकॉर्ड 1,22,186 नए कोरोना संक्रमित मामले निकले हैं, वहीं 137 लोगों की मौत की सूचना है। प्रारंभिक सांख्यिकीय मॉडल के अनुसार बीते हफ्ते लंदन में हर 20वां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जानकारी दी है कि ओमिक्रोन के विस्फोट संक्रमण को देखते हुए क्रिसमस और इसी पूर्व संध्या पर 3 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

लगातार 3 दिन से एक लाख से ज्यादा केस

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि लगातार 3 दिनों से एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 1,19,789 मामले मिले, जबकि बुधवार को 1.06 लाख मामले सामने आए। गुरुवार को 147 की तुलना में शुक्रवार को कुछ 137 मौतें हुईं। लंदन के अधिकांश अस्पतालों के बेड भरे हुए हैं। ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) द्वारा गुरुवार को प्रकाशित प्रारंभिक मॉडल के अनुमान के मुताबिक 13-19 दिसंबर के सप्ताह के दौरान ब्रिटेन में 17 लाख लोग संक्रमित हुए थे। इनमें अकेले इंग्लैंड में 15.44 लाख संक्रमित शामिल हैं। शेष वेल्स में 70 हजार, उत्तरी आयरलैंड में 44,900 और स्कॉटलैंड में 79,200 संक्रमित हैं।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »