छतरपुर। शहर के किशोर सागर तालाब में मंगलवार की शाम एक महिला के छलांग लगाने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डीएसपी शशांक जैन, कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी के अलावा होमगार्ड का रेस्क्यू दल किशोर सागर तालाब पहुंचा और तलाश शुरू की। तालाब के किनारे महिला का दुपट्टा व मोबाइल मिला था जिस कारण से शंका तेज हो गई थी कि महिला ने तालाब में छलांग लगाई है। हालांकि मंगलवार को रात हो जाने के कारण महिला को खोजा नहीं जा सका था। उधर रेस्क्यू कार्य भी रोक दिया गया था।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे लोगों ने लाश को तैरता देखा तो पुलिस को सूचना दी और फिर सुबह करीब 6 बजे महिला के शव को बाहर निकालाकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिवार के हवाले कर दिया गया है। सबनीगर मोहल्ला में रहने वाले हमीद के मुताबिक उसकी पत्नि फरीदा खातून कर्ज के चलते काफी परेशानी रहती थी। इसीके चलते मंगलवार को शाम के समय वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन की तो किशोर सागर तालाब में घाट के पास महिला का मोबाइल और दुपट्टा मिला। इसी आधार पर तालाब में सर्चिंग की गई और फिर बुधवार को महिला का शव किशोर सागर तालाब से ही मिला है। डीएसपी अनुरक्ति साबनानी ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।