छतरपुर। भारतीय विमानन प्राधिकरण खजुराहो की सलाहकार समिति की शनिवार को सांसद व्ही.डी. शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गये। इस बैठक में यात्रियों की सुरक्षा तथा आधुनिक सुविधाओं के विस्तार पर सार्थक मंथन हुआ। बैठक में राजनगर विधायक कुँवर विक्रम सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, एसडीएम राजनगर, निदेशक विमानपत्तन खजुराहो सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराना हैं। बैठक में बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में खजुराहो को फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल एवं जहाजों की रिपेयरिंग सेंटर की सौगात मिली।आगामी अक्टूबर माह से खजुराहो से फ्लाइट सेवा शुरू होने की उम्मीद है। रनबे के बेसिक स्ट्रिप से सुधार कार्य कराये गये जिसमें 11 करोड़ रुपए खर्च हुए। समिति के अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्णय से खजुराहो को पायलट ट्रेनिंग की बढ़ी सौगात मिली है।
यही नहीं अब देश में ही बड़े एयरक्राफ्ट की मरम्मत हो सकेगी, देश के जिन पांच केन्द्रों में मरम्मत हो सकेगी उसमें खजुराहो भी एक है। उन्होंने बताया कि उड़ान स्कीम योजना के तहत नई दिल्ली खजुराहो की शुरुआत हुई है। खजुराहो के वायु सुविधा के विस्तार के लिए बनारस, उदयपुर, आगरा और कोलकाता के अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं दिल्ली की कनेक्टिविटी के प्रयास भारत सरकार से जारी है। उन्होंने इस संबंध में उक्त शहरों को जोडऩे वाली फ्लाइट मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी की कारगर योजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई कमियां नहीं रहे।लोकल टूरिज़्म में खजुराहो उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। जिसके अंतर्गत योग और नेचुरोपैथी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मंत्री सचिवालय की टीम द्वारा यहां का विजिट किया गया। खजुराहो का संतुलित, स्वच्छ एवं आत्मीय शांति देने वाला वातावरण अपने आप में अनूठा है। खजुराहो सांसद ने इस क्षेत्र को खजूर के उत्पादन के लिए जो प्रयास शुरू किए हैं वह मील का पत्थर साबित होंगे।
उन्होंने कलेक्टर के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया कि खजुराहो में ट्रेन कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। इसी तरह झांसी से खजुराहो फोर लेन का आधुनिक मार्ग तैयार किया गया। बमीठा से खजुराहो के 10 कि.मी. के मार्ग को सुंदर स्वच्छ और गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में खजुराहो की पहचान को प्रोजेक्ट करने के लिए देश के अन्य स्थानों पर मार्केटिंग करने का निर्णय लिया गया। खजुराहो विमानतल पर पानी की सुलभता बनाये रखने के लिए अमृत योजना से सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया। विमानतल पर एटीएम की सुविधा, परिचालन के वक्त डॉक्टर एवं नर्स की सुविधा बनाये रखने, एयरपोर्ट से शहर में आवागमन के लिए यात्री परिवहन सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया। खजुराहो विमान कनेक्टिविटी को विस्तारित एवं सारी संभावित रणनीति बनाकर विकल्प पर विचार करने का प्रस्ताव तैयार होगा। खजुराहो मंदिर के साथ साथ धार्मिक भावना से जुड़ा अध्यात्म का भी बड़ा केंद्र है। इसे इस रूप में भी विस्तारित करने की चर्चा की गई। खजुराहो ईको टूरिज्म की दृष्टि से सार्थक नगरी है।