Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

आईपीएल सट्टा किंग राहुल शुक्ला पर होगी कार्यवाही: सीएमओ

आईपीएल सट्टा किंग राहुल शुक्ला पर होगी कार्यवाही: सीएमओ

आईपीएल सट्टा किंग राहुल शुक्ला पर होगी कार्यवाही: सीएमओआईपीएल सट्टा किंग राहुल शुक्ला पर होगी कार्यवाही: सीएमओ
Visfot News

छतरपुर। बुंदेलखण्ड में आईपीएल सट्टा के किंग माने जाने बाले राहुल शुक्ला शिवराज के माफिया अभियान को ठेंगा दिखाकर करोड़ को अवैध कमाई से आलीशान हबेली खड़ी कर ली, सट्टा सहित अन्य गोरखधंधों में कमाई दौलत से महंगी गाड़ी,सहित माफिया राहुल शुक्ला ने 22 फ्लैट की 5 मंजिला मल्टी स्टोरी नियमो को ठेंगा दिखाकर बनाई गई नगरपालिका द्वारा दी गई परमिशन का प्रकरण क्रमांक 140 है जिसका भवन क्रमांक 296/313 नगरपालिका द्वारा जो परमिशन दी गई उसमें साफ़ लिखा है कि 33त्न हिस्सा छोड़ कर निर्माण किया जाएगा लेकिन ऐसा नही किया गया और 100प्रतिशत पर निर्माण किया गया जो नियम विरुद्ध है,

आईपीएल सट्टा किंग राहुल शुक्ला की यह हबेली छतरपुर के सनसिटी कॉलोनी के गेट के बगल में बनाई गई है,आम जनता का ये भी कहना है क्या शिवराज का माफिया अभियान सिंफऱ् एक दिखावा है जो राहुल जैसे माफियाओ की हबेली पर मेहरबान है। उधर शिकायत कर्ता सुरेन्द्र यादव,जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कार्रवाही नही हुई तो कोर्ट की शरण लेंगे उधर छतरपुर न पा ष्टरूह्र ओमपाल सिंह भदौरिया बोले अगर नियम अनुसार विल्डि़ंग नही बनाई गई तो कार्रवाही की जाएगी।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »