Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, March 29, 2024
खास समाचारडेली न्यूज़

फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो वर्षाे से तालाब की जमीन में चल रहे कॉलेज

फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो वर्षाे से तालाब की जमीन में चल रहे कॉलेज

फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो वर्षाे से तालाब की जमीन में चल रहे कॉलेजफर्जी दस्तावेज तैयार कर दो वर्षाे से तालाब की जमीन में चल रहे कॉलेज
Visfot News

राम कुमार कुशवाहा
छतरपुर। सरकार भले ही शिक्षा का सुगम बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही हो पर शिक्षा माफियाओं द्वारा सरकार को ही करोड़ों रुपए का चूना लगाकर इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है। इसी प्रकार फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2016 से बिना बिल्डिंग के दो कॉलेज तालाब के डूब क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। इसकी कई बार शिकायत भी हुई परंतु पैसों के बलबूते पर इसको दबा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकोहा में खसरा नंबर 1564/1, 1564/2, 1564/3, 1564/4 की भूमि अनेक शिक्षा प्रसार समितियों के नाम रजिस्र्ड है और बिना भवनों के इन समितियों द्वारा एनआरएस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज के नाम से कॉलेजों का संचालन करके शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं इन कॉलेजों के द्वारा छात्रवृत्ति में भी करोड़ों रुपए का घोटाला होने की संभावना है। जिसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »