Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज

Visfot News

छतरपुर। क्षेत्रीय विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने समीपी ग्राम ढड़ारी पहुंचकर परिवार के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने ढड़ारी का चयन इसलिए किया ताकि वे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और लोगों के मन में पनपने वाली भ्रांतियां दूर हो सकें। मीडिया में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की जिस तरह से खबरें चल रही हैं उसको ध्यान में रखते हुए टीकाकरण बेहद आवश्यक है। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर टीका लगवाया और लोगों से भी टीकाकरण कराने की अपील की। विधायक के पुत्र नितिश चतुर्वेदी, निखिल चतुर्वेदी एवं पुत्री नूपुर को भी ढड़ारी में टीका लगाया गया। ग्रामीणों ने विधायक को भरोसा दिलाया कि वे अवश्य टीका लगवाएंगे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »