छतरपुर। क्षेत्रीय विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने समीपी ग्राम ढड़ारी पहुंचकर परिवार के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने ढड़ारी का चयन इसलिए किया ताकि वे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और लोगों के मन में पनपने वाली भ्रांतियां दूर हो सकें। मीडिया में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की जिस तरह से खबरें चल रही हैं उसको ध्यान में रखते हुए टीकाकरण बेहद आवश्यक है। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर टीका लगवाया और लोगों से भी टीकाकरण कराने की अपील की। विधायक के पुत्र नितिश चतुर्वेदी, निखिल चतुर्वेदी एवं पुत्री नूपुर को भी ढड़ारी में टीका लगाया गया। ग्रामीणों ने विधायक को भरोसा दिलाया कि वे अवश्य टीका लगवाएंगे।
Visfot News > Blog > खास समाचार > विधायक आलोक चतुर्वेदी ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज