Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
धर्म कर्म

जुलाई का महीना बाजार में बरसाएगा लक्ष्मी

Visfot News

11 को रवि पुष्य नक्षत्र, राज योग व सर्वार्थ सिद्धि योग फलदायी रहेंगे, 9 दिन सवार्थ सिद्धि व 8 दिन रवि योग, 19 दिन खरीदारी के विशेष योग
भोपाल। जुलाई का महीना बाजार के लिए लक्ष्मी बरसाने वाला साबित होगा। इस माह में 31 में से 19 दिन खरीदारी और शुभ कार्यों के लिए फलदायी शुभकारी और लाभ देने वाले विशेष योग आएंगे। सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, कुमार योग, त्रिपुष्कर, द्विपुष्कर,रविपुष्य और रवि योग आएंगे। 21 दिनों में से 9 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ अवसर रहेगा।
ज्योतिर्विद पं.रमेश चौरसिया का कहना है कि इस शुभ योग में किया गया हर काम सफल और फायदा देने वाला होता है। 8 दिन रवि रोग रहेगा। खासकर 11 जुलाई को एकसाथ रवि पुष्य नक्षत्र, राजयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग आने से सभी कार्य विशेष फलदायी रहेंगे। ज्योतिर्विद पं. चौरसिया ने बताया कि इस दिन सभी प्रकार की खरीदारी चीर स्थाई और समृद्धि दायक रहती है। इस योग में सोना, चांदी आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने का विशेष महत्व रहता है। 30 जुलाई को तीन योगों अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग का संगम रहेगा। पुष्य नक्षत्र स्थायित्व प्रदान करता है।
रवि योग इसलिए बलवान
ज्योतिर्विद पं. रमेश चौरसिया का कहना है कि रवि योग के दौरान किए जाने वाला हर कार्य सफल होता है। रवि योग इतना बलवान होता है कि इस योग में जो भी अशुभ शक्ति होती हैं उसका असर पूरी तरह से खत्म हो जाता है। सूर्याधिष्ठित नक्षत्र के बाद अगर चौथे, छठे, दसवें, तेरहवें अथवा बीसवें नक्षत्र में चंद्रमा उपस्थित हो तो उस दिन जो योग बनता है उसे रवि योग कहा जाता है। इस दिन सूर्य की पूजा की जाती है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »