Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

कौशल उन्नयन कर रोजगार के मौके उपलब्ध कराएं: कलेक्टर

Visfot News

समय सीमा पत्रों की हुई समीक्षा
छतरपुर। जिले में जल जीवन मिशन एवं छतरपुर, नौगांव और राजनगर विकासखण्ड में अटल भू-जल मिशन के कार्यों का विभागीय अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन करें। एक जिला-एक उत्पाद के तहत कार्ययोजना बनाकर फर्नीचर क्लस्टर निर्माण के साथ-साथ उत्पाद की मार्केटिंग, कौशल उन्नयन और रोजगार के मौके भी उपलब्ध कराएं। नगरीय निकायों के समन्वय से वृक्षारोपण कार्य कराना भी सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रति सप्ताह कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को स्व सहायता समूहों के बैंक लिंकेज और अगस्त माह में अधिकाधिक ऋण वितरण के संबंध में निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एसडीएम को 31 दिसम्बर 2014 की स्थिति में हितग्राहियों द्वारा काबिज भूमि पर पट्टा देने, सर्वे कार्य और आवेदक से ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए निर्देशित किया। नजूल से एनओसी प्राप्त कर इस बात का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए की योजना विशेष के लिए आरक्षित भूमि पर पट्टा वितरण न हो।उन्होंने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा कर लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही करने, रोजगार अधिकारी को साप्ताहिक वर्चुअल रोजगार मेला की मॉनीटरिंग के साथ-साथ आगामी 15 अगस्त के पूर्व रोजगार मेला लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति कम होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही होगी। सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग अंतर्गत मनरेगा कार्यों की नियमित रूप से निगरानी करने और कोविड कल्याण योजना के प्रकरण का तत्काल निराकरण करने निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन और टीएल पत्रों की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्रों का समयावधि में प्रतिवेदन भेजने, जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने, अवैध कालोनियों का सर्वेक्षण, पूर्णा अभियान, संबल सत्यापन, पर्यटन संवर्धन और भू-अर्जन कार्यों के बारे में जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर आर.डी.एस. अग्निवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »