Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

160 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण, 60 मरीज ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना

Visfot News

कोविड गाइडलाइन के साथ सम्पन्न हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
छतरपुर। सोमवार को हनुमान टोरिया सेवा समिति द्वारा हनुमान टोरिया मंदिर परिसर पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ । यह शिविर समाजसेवी एवं व्यवसायी अखिलेश असाटी जी के पुत्र सार्थक असाटी के जन्मोत्सव पर असाटी परिवार के सहयोग से आयोजित किया गया था ।हनुमान टौरिया सेवा समिति के गिरजा पाटकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आए डॉ शिवेंद्र मिश्रा और डॉ पयासी जी सहित 10 सदस्यीय टीम के द्वारा 160 नेत्र रोगियों का परीक्षण एवं जांच की गई जिसमें 60 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिंहित किये गए एवं बाकी मरीजों का इलाज कर दवा एवं चश्मा वितरित किए गए ।आज इस शिविर खास बात यह रही की इस आयोजन में सहयोग कर रहे असाटी परिवार के द्वारा स्वयं सपरिवार उपस्थित होकर शिविर में मरीजों के रजिस्ट्रेशन किए गये एवं असहाय जरूरतमंद मरीजों को चश्मा, मास्क भी वितरित किए ।इस मौके पर सार्थक असाटी, समर्थ असाटी, आरती असाटी, नरेंद्र चौरसिया, समाजसेवी सुनील असाटी, हनुमान टौरिया ट्रस्ट से प्रेम असाटी, लालजी पाटकर एवं समिति से गिरजा पाटकर, लखन सोनी, प्रदुम गुप्ता, कैलाश वर्मा, संतोष नामदेव, मनीष वर्मा, मुरली कुशवाहा, लक्ष्मण रैकवार सहित हनुमान टौरिया सेवा समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »