Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, June 1, 2023
देश

भारत को मिल रही है कोरोना से राहत, 24 घंटे में 100 से भी कम नए केस

Visfot News

नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक दिन में बढ़कर 93 हो गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,842 रह गई है। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,82,530) है और मरने वालों की संख्या 5,30,739 है, जो कि सुबह 8 बजे अपडेट किया गया डेटा है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (28 January 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 93 नए केस सामने आए। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार 842 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 54 की कमी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,46,82,53 हुई
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 530 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 949 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 739 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »