Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, June 1, 2023
बिज़नेस

चैटजीपीटी की लोकप्रियता का फायदा उठा मालवेयर फैला रहे हैं साइबर अपराधी, : क्लाउडसेक

Visfot News

 

नई दिल्ली

साइबर अपराधी चैटजीपीटी की लोकप्रियता का फायदा उठाकर वैध फेसबुक खातों का दुरुपयोग मालवेयर फैलाने में कर रहे हैं। साइबर आसूचना कंपनी क्लाउडसेक ने  यह कहा।

क्लाउडसेक की जांच में पता चला कि 13 फेसबुक पेज या खाते ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी फेसबुक विज्ञापन के जरिये मालवेयर फैलाने के लिए कर रहे हैं। इनमें भारतीय सामग्री वाले खाते या पेज भी शामिल हैं और इन सबके कुल पांच लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

कंपनी में साइबर आसूचना विश्लेषक बबलू कुमार ने कहा, ‘‘साइबर अपराधी चैटजीपीटी का फायदा उठा रहे हैं, वैध फेसबुक खातों का दुरुपयोग कर विज्ञापनों के जरिये मालवेयर फैला रहे हैं और फेसबुक के उपयोगकर्ताओं के व्यापक आधार का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ये उपयोगर्ताओं की सुरक्षा को जोखिम में डाल रहे हैं। हमारी जांच में पता चला कि 13 पेज जिनके पांच लाख से अधिक फॉलोअर हैं उन्हें साइबर अपराधियों ने हड़प लिया।’’

 

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »