Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
देश

24 घंटे में कोरोना के 11,793 नये केस मिले,27 की जान गई, एक्‍टिव केस 96,700

Visfot News

नई दिल्ली
 भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,793 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 27 और लोगों की मौत भी इस महामारी की वजह से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी मंगलवार सुबह दी गई। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 47 हो गई है।

देश में एक्टिव केस भी अब एक लाख के करीब पहुंचने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2280 की वृद्धि हुई है और ये संख्या अब बढ़कर 96700 हो गई है। यह संख्या कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। वहीं 9486 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में अभी लोगों के कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 98.57% है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 197 करोड़ (1,97,31,43,196) से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज देश भर में लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 19,21,811 डोज लगाए गए। वहीं आईसीएमआर ने बताया कि 4 लाख 73 हजार 717 कोरोना टेस्ट भी पिछले 24 घंटे में किए गए हैं।
कोरोना: इन 5 राज्यों से सबसे अधिक नए केस

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक से आए हैं। केरल में सोमवार को 3206 नए केस मिले जबकि 13 लोगों की मौत दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामले अब बढ़कर 27,919 हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र से 2369 नए केस मिले और 5 मरीजों की मौत हुई।

तमिलनाडु से 1461 नए कोरोना मामले सोमवार को सामने आए। यहां कोई मौत दर्ज नहीं की गई। तमिलनाडु में एक्टिव केस की संख्या अभी 8222 है। महाराष्ट्र में अभी 25570 कोरोना मरीज हैं। इसके अलावा कर्नाटक से 617 और दिल्ली से 628 नए कोरोना केस मिले हैं।

कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी से 449, पश्चिम बंगाल से 551, राजस्थान से 97, गुजरात से 351 नए केस सोमवार को मिले। हरियाणा से भी 470, मध्य प्रदेश से 74, बिहार से 133, तेलंगाना से 477, पंजाब से 129 और गोवा से 130 नए कोरोना केस सामने आए।

अब तक कितने मामले आए?

देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक 4 करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 लोग रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 96,700 हो गए हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 25 हजार 47 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना टेस्टिंग और वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा :

तो वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,14,89,400 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,97,31,43,196 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 19,21,811 डोज लगाई गई है।

बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के हर दिन मिल रहे नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब दर्ज हो रही है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्‍तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था।

 

 

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »