Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
खास समाचारमध्यप्रदेश

मप्र में कंपनियों को नहीं मिल रहे योग्य इंजीनियर

Visfot News

प्रशासन को दिया जवाब- इसीलिए स्थानीय युवाओं की भर्ती में आ रही दिक्कतें
भोपाल। मध्यप्रदेश में कंपनियों को योग्य इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं , इसीलिए स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में दिक्कतें आ रही है। देशी साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने इंदौर जिला प्रशासन को दिए जवाब में संभावना जताई है कि अगले एक साल में वह इंदौर के अपने कैम्पस में एक हजार युवाओं को रोजगार देगी। टीसीएस ने भी अगले साल तक दुगुने रोजगार देने का वादा किया है। टीसीएस ने इंदौर में 4500 लोगों को रोजगार दिया है और उम्मीद जगाई है कि अगले साल तक वह इतने बेरोजगारों को और रोजगार देगी। दोनों कंपनियों ने प्रदेश के कितने युवाओं को यहां रोजगार दिया है और कितने बाहर से स्थानांतरित किए हैं, इस बारे में जवाब नहीं दिया है।प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, टीसीएस ने यह भी कहा है कि उसने अपनी 60 प्रतिशत जमीन का उपयोग कर लिया है और बाकी का भी जल्द किया जाएगा। इंफोसिस ने करीब 62 एकड़ जमीन का उपयोग किया है। दोनों कंपनियों ने अपनी सफाई में यह भी कहा है कि कोरोना के कारण कैम्पस बंद हैं। कर्मचारी वर्क फ्राम होम हैं, इसलिए कैम्पस का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं। टीसीएस और इंफोसिस की तरफ से जवाब आने के बाद प्रशासन ने तय किया है कि जल्द ही दोनों कंपनियों के उच्च प्रबंधन के साथ एक बार बैठक की जाएगी। इसके बाद तय किया जाएगा कि आगे क्या करना है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में सुपर कारिडोर पर दोनों कंपनियों को कुल 230 एकड़ जमीन लीज पर उपलब्ध कराई गई है। इसमें इंफोसिस को 130 एकड़ और टीसीएस को 100 एकड़ जमीन दी गई है। दोनों कंपनियों को राज्य शासन ने इस शर्त पर जमीन दी थी कि वे अपने यहां 50 प्रतिशत रोजगार मध्यप्रदेश के साफ्टवेयर इंजीनियर और आइटी प्रोफेशनल्स को देंगे, लेकिन दोनों कंपनियां अब तक इस उम्मीद पर खरी नहीं उतरी हैं। इसी कारण कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने दोनों कंपनियों को लीज शर्तों के उल्लंघन का नोटिस जारी किया था। दोनों कंपनियों ने इसका जवाब जिला प्रशासन को सौंप दिया है।

RAM KUMAR KUSHWAHA

3 Comments

Comments are closed.

भाषा चुने »