भोपाल। वर्तमान समय मे कोरोना लगभग पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रतिदन केवल 8 से 10 जिलो मे ही बमुश्किल एक दर्जन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। यानी 40 से 42 जिलों में नए संक्रमित मरीजों की संख्या शुन्य हो गई है। कोरोना की रफ्तार पर लगभग पूरी तरह अकुंश लगाने के बाद अब प्रदेश में 1 अगस्त से अनलॉक 0.3 की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस अनलॉक के तहत सरकार नाईट कफ्र्यू हटाने सहित कोचिंग संस्थानों और क्लबों को खोलने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार नई गाईडलाईन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि इस फैसले पर अभी विचार किया जाना है। गठित मंत्री समूह की बैठक इस विषय पर एक-दो दिन में बैठक कर सकती है। मंत्री समूह की सिफारिश पर सीएम शिवराज सिंह चौहान अनलॉक 3 में क्या-क्या छूट दी जाए, उस पर निर्णय लेंगे। सूत्रों की मानी जाये तो अनलॉक 3 की नई गाईडलाईन में कोचिंग, क्लब को खोलने की छूट मिल सकती है। जबकि स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क तथा राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक रैलियों के बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रह सकता है।
Visfot News > Blog > मध्यप्रदेश > 1 अगस्त से हट सकता है, नाईट कफ्र्यू