Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

भ्रष्टाचार के मामले में आशुतोष वर्मा को 5 साल की सजा, भेजा जेल

भ्रष्टाचार के मामले में आशुतोष वर्मा को 5 साल की सजा, भेजा जेलभ्रष्टाचार के मामले में आशुतोष वर्मा को 5 साल की सजा, भेजा जेल
Visfot News

छतरपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सुधांशु सिन्हा की अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के केस में ईशानगर उपस्वास्थ केंद्र के एकाउन्टेंट आरोपी आशुतोष वर्मा को न्यायालय ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1)(डी) में 5 साल की कठोर कारावास एवं 10000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा-7 के अंतर्गत 4 वर्ष का कारावास एवं 10000 के जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक एडीपीओ केके गौतम ने पैरवी करते हुये मामले के सभी सबूतों को कोर्ट में पेश किया था।

ये था मामला

अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29/01/15 को ग्राम बोड़ा ईशानगर की रहने वाली फरियादिया आशा सिंह ने ईशानगर उपस्वास्थ्य केंद्र के एकाउन्टेेंट आशुतोष वर्मा के खिलाफ रिश्वत मांगने के संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर को इस आशय की शिकायत की थी कि फरियादिया की भाभी पुष्पा सिंह आशा कार्यकर्ता के पद पर ग्राम बोड़ा तहसील जिला छतरपुर में पदस्थ हैं। आशा कार्यकर्ताओं के लिये 8200 रूपये साल में एक बार सामान खरीदने के लिये मिलते है, इसके लिये बाउचर जमा करने होते हंै। बाउचर आशुतोष वर्मा एकाउन्टेंट ईशानगर उपस्वास्थ्य केंद्र के पास जमा होने हैं और आशुतोष वर्मा द्वारा उक्त वाउचर जमा करने के लिये 1000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। मैं उन्हें रिश्वत नहीं देना चाहती हूं और न ही मेरी भाभी देना चाहती हैं।

हम लोग उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहते हैं। उक्त आवेदन पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत सत्यापन हेतु फरियादिया को डिजीटल वायस रिकार्डर प्रदाय किया जाकर एकाउटेंट आशुतोष वर्मा की रिश्वत मांगवार्ता रिकार्ड करने के लिये निर्देशित किया गया। जिस पर फरियादिया ने रिश्वत की बातें वायस रिकार्डर में रिकार्ड की। इसके पश्चात लोकायुक्त पुलिस सम्पूर्ण ट्रेप दल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईशानगर पहुंची और फरियादिया ने आशुतोष वर्मा एकाउटेंट के कक्ष में जाकर उसे 500 रूपये रिश्वत की राशि दी। उसी समय लोकायुक्त पुलिस आशुतोष वर्मा के कक्ष में पहुंच गयी और उसे अपने घेरे में ले लिया तथा आशुतोष वर्मा से रिश्वत राशि के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि ये रिश्वत राशि फरयादिया से ग्रहण कर अपने पेंट की दाहिनी जेब में रख ली है जिसे लोकायुक्त पुलिस द्वारा आशुतोष वर्मा से जप्त किया गया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आवश्यक विवेचना करने के उपरान्त अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। विचारण उपरान्त न्यायालय द्वारा उक्त सजा सुनाई गयी।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »