छतरपुर। आईपीएल टूर्नामेंट का दूसरा चरण शुरु होते ही सटोरियों ने ऑनलाईन सट्टा खेलने और खिलवाने का कारोबार योजनाबद्ध तरीके से शुरु कर दिया है लेकिन पुलिस भी उन पर नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से सट्टा खिलवाने में उपयोग की जा रही सामग्री भी जप्त की गई है।जानकारी के मुताबिक सीएसपी लोकेन्द्र सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी संजय वेदिया ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नौगांव रोड पर स्थित होटल रीजेन्सी के समीप स्मार्टफोन और लैपटॉप के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे महेन्द्र पुत्र हरीश्चंद्र गुप्ता निवासी पठापुर रोड और ख्वाज मोहम्मद पुत्र इकबाल अहमद निवासी क्रिश्चिन स्कूल के पास को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके तीन अन्य साथी अभी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से स्मार्टफोन, लैपटॉप, बुलेट मोटरसाईकिल के अलावा करीब 10 हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के सट्टे के हिसाब-किताब का रजिस्टर जप्त किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा मनोज गोयल, रामजन्म यादव, रूपेश, धर्मेन्द्र, उमेश अग्निहोत्री, प्रशान्त यादव, दिव्या मिश्रा, अरशा और साईबर सेल के संदीप तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार
कोतावली थाना प्रभारी संजय वेदिया ने बताया कि विगत 21 सितंबर को गायत्री मंदिर के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। बाईक के मालिक चिरोंजीलाल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने विवेचना करते हुए तरूण पुत्र शेखर बाल्मीक 22 वर्ष निवासी अमानगंज मोहल्ला के कब्जे से चोरी की बाईक बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्यवाही में मनोज गोयल, सुरेन्द्र मरकाम, राजेश पाठक, विकाश खरे की सराहनीय भूमिका रही।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > आईपीएल शुरु होते ही सक्रिय हुए सटोरिए
आईपीएल शुरु होते ही सक्रिय हुए सटोरिए
आईपीएल शुरु होते ही सक्रिय हुए सटोरिए
RAM KUMAR KUSHWAHASeptember 28, 2021
posted on

0Share