Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

हरियाली तीज का कार्यक्रम मनाया गया

Visfot News

छतरपुर। सावन माह महिलाओं के लिए शिव भक्ति के साथ-साथ हरियाली महोत्सव के रूप में विशेष महत्व रखता है। इसी तारतम्य में जिला युवा चौरसिया महिला समिति की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी ने शहर के नौगांव रोड पर स्थित पेप्टेक टाउन में पौधरोपण, सावन गीत, शिव-पार्वती गीत और नाग पंचमी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में चर्चा कर पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए औषधीय एवं छायादार वृक्ष लगाए। समिति ने पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने का जिम्मा लिया है।इस मौके पर जिला युवा चौरसिया महिला समिति की अध्यक्ष रचना चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री (नीलू) चौरसिया, कोषाध्यक्ष रश्मि चौरसिया, सचिव दुर्गा चौरसिया, उपाध्यक्ष संगीता चौरसिया, सुलेखा चौरसिया, निधि चौरसिया, जयंती चौरसिया, सरला चौरसिया, विनीता चौरसिया, सत्यवती चौरसिया, प्रभा चौरसिया, सुषमा चौरसिया, नीलम चौरसिया, नंदिता चौरसिया, विनीता चौरसिया, सुषमा चौरसिया, प्रीति चौरसिया सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »