Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
मध्यप्रदेश

तबादला मामला: फर्जी नोटशीट पहुंची सीएम के पास, क्राइम ब्रांच में हुई शिकायत

Visfot News

ट्रांसफर के लिए फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंची, मचा हडक़ंप सीएम हाउस से क्राइम ब्रांच में की गई शिकायत
भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रांसफर के लिए मंत्री , सांसदों और विधायकों कि फर्जी नोटशीटे सीएम हाउस तक पहुंचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत तीन सांसदों और विधायक की अनुशंसा की ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंच गई। संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बातचीत करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम हाउस से भोपाल क्राइम ब्रांच को शिकायत की गई। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच अधिकारियों से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास से धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत मिली है। इसमें स्वास्थ्य विभाग , स्कूल शिक्षा और राजस्व विभाग के करीब 12 कर्मचारियों के ट्रांसफर की नोटशीट भेजी गई। इसमें भोपाल सांसद प्रज्ञा , राजगढ़ सांसद रोडमल नागर , देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और रायसेन जिले के सिलवानी विधायक रामपाल सिंह का नाम है। जानकारी के अनुसार इसमें शिक्षक से लेकर क्लर्क और नायब तहसीलदारों के नाम सामने आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »