छतरपुर। विद्युत कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रविवार को ओरछा रोड थाना क्षेत्र के दक्ष कॉलेज के समीप 11हजार केव्ही लाइन पर मरम्मत कार्य कर रहे एक लाइनमैन को अपनी जान गंवानी पड़ी। 48 साल के ग्राम गौरगांय निवासी सुम्मी पुत्र मंगू अहिरवार की इस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। विभाग की लापरवाही के कारण हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत नौगांव रोड हाइवे पर जाम लगा दिया।
मृतक सुम्मी अहिरवार के पुत्र देवेन्द्र ने बताया कि उनके पिता सुबह 11 बजे नारायणपुरा रोड के समीप 11 हजार केव्ही की बड़ी विद्युत लाइन पर मरम्मत के लिए खंभे पर चढ़े थे। मरम्मत कार्य के पूर्व ही सौंरा ग्राम में स्थित फीडर पर मौजूद कर्मचारियों को विद्युत सप्लाई बंद रखने के लिए फोन किया था जब वे मरम्मत का कार्य कर रहे थे तभी अचानक विद्युत लाइन में करेंट की सप्लाई शुरू हो गई जिससे उनके पिता बुरी तरह झुलस गए। विद्युत कर्मचारियों ने भी कोई मदद नहीं की। मृतक के परिजन स्वयं शव को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां विद्युत कंपनी के अधिकारी देरी से आए और रविवार होने के कारण पोस्टमार्टम में भी काफी इंतजार करना पड़ा। मौत के बावजूद भी जब विभाग के लोगों ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो परिवार के लोगों ने अर्थी को ग्राम गौरगांय के हाइवे पर रख दिया और बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। हाइवे जाम होने की सूचना पर ओरछा रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में विद्युत कंपनी के कार्यपालन यंत्री भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की और कंपनी से मिलने वाली सहायता दिलाने के अलावा परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने का भरोसा दिया तब जाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।