Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, May 19, 2024
छत्तीसगढ़

कश्मीर पंडितों के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के सामने विरोध की कोशिश, पोस्टर दिखाकर की नारेबाजी

Visfot News

रायपुर
 एकदिवसीय दौरे पर छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को कश्मीर पंडितों के मुद्दे पर विरोध का सामना करना पड़ा। कश्मीर पंडितों के मुद्दे को लेकर एक व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के सामने विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया। दरअसल, रायपुर का दौरा समाप्त कर दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं स्मृति इरानी की गाड़ी के सामने एक व्‍यक्ति आ गया और कश्‍मीरी पंडितों के मुद्दे को लेकर हंगामा करने लगा, पोस्टर दिखाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान विरोध कर रहे व्‍यक्ति ने केंद्रीय मंत्री से कश्‍मीरी पंडितों को न्‍याय देने की मांग की। पुलिस ने उसे रोक लिया।
 
इधर, कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की सरेआम की जा रही हत्या के विरोध में शिवसैनिकों ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आतंक पुतला दहन किया। शिवसेना के महानगर प्रमुख सुनील कुकरेजा ने कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्या की जा रही है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री धारा 370 को हटाने का श्रेय हर मंच से लेने की कोशिश करते हैं। कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी में पुनर्स्थापित करने का खोखला दावा करते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि हिंदुओं की एक फीसद आबादी को केंद्र सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। यह चिंता का विषय है।
 
उन्होंने कहा कि टारगेटेड किलिंग्स के रूप में निहत्थे हिंदुओं और गैर कश्मीरियों की हत्या हैवानियत है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से मांग की कि कश्मीर में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। उन्हें बगैर लाइसेंस के रिवाल्वर और स्वचालित हथियार मुहैया कराए जाएं, ताकि वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। पुतला दहन में शिवसेना के रेशम जांगड़े, सुनील कुकरेजा, सूरज साहू, एचएन सिंह पालीवार, कृष्णा यादव, संजय नाग, संतोष मारकंडेय, बल्लू जांगड़े, सन्नाी देशमुख, राहुल सोनवानी, चंद्रकांत वर्मा, प्रमोद साहू, मुकेश सिन्हा, विजय नाग, शिवमूरत द्विवेदी, सांई प्रजापति, अमन साहू आदि शामिल रहे।

RAM KUMAR KUSHWAHA

3 Comments

Comments are closed.

भाषा चुने »