Please assign a menu to the primary menu location under menu

Tuesday, May 21, 2024
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर किया नमन

Visfot News

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि 17 नवम्बर पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन को दिशा देने वाले तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से लाला लाजपत राय एक थे, उन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है। साइमन कमीशन के विरोध के दौरान हुए लाठी-चार्ज में घायल होने पर लाला जी ने कहा था कि 'मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक एक कील का काम करेगी'। उनकी कही बात सही साबित हुई और लाला जी के बलिदान ने लोगों के दिलों में आजादी की ललक और बढ़ा दी। स्वाधीनता आंदोलन को गति देने के साथ लाला जी ने हिन्दी भाषा को देश में लागू करने और उसके प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद लाला लाजपत राय का देश सदैव ऋणी रहेगा।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »