Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, May 19, 2024
छत्तीसगढ़

साकेत कालोनी व नरसिंह विहार में 17 लाख की लागत से बनेगा सीमेंटीकरण सड़क

Visfot News

दुर्ग
वार्ड 59 के साकेत कालोनी के दो जगहों में 10 लाख एवं नरसिंह विहार कालोनी के सड़क क्रमांक एक में 7 लाख रुपये महापौर निधि से कुल 17 लाख की लागत से सड़क सीमेंटीकरण विकास कार्य के लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने  पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, वार्ड पार्षद शिवेंद्र परिहार,लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले,दीपक साहू,जयश्री जोशी,अरुण सिंह,प्रकाश गीते,निखिल खिचडि?ा,कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,पंकज साहू एवं क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।

वार्ड 59 साकेत कालोनी व नरसिंह विहार कालोनी के अलग अलग स्थानों पर सीमेंटीकरण कार्य किए जाएंगे। दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 59 में 17 लाख की लागत से विकास कार्यों का विधायक व महापौर ने भूमिपूजन किया। उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि दुर्ग निगम क्षेत्रांतर्गत शहर में सीमेंटीकरण व अन्य निर्माण किया जा रहा है भूमिपूजन जिसका कार्य जल्द ही इसका शुभारंभ होने से जनता को इसका लाभ मिलेगा।

RAM KUMAR KUSHWAHA

4 Comments

Comments are closed.

भाषा चुने »